राजधानी में फिर चला बुलडोजर, अवैध तरीके से चला रहे दुकानों और ठेलों पर की गई कार्रवाई
रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। यह बुलडोजर खम्हारडीह में अवैध तरीके से चला रहे ठेलों और दुकानों पर की गई है। कि यह दुकानें खम्हारडीह थाने को शिफ्ट करने के लिए प्रस्तावित जमीन पर लगाई गई थीं, जिन्हें भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में थाना शिफ्टिंग की तैयारी के तहत हटाया गया है.
.बता दें कि इस दौरान रायपुर के विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को आश्वस्त किया कि प्रभावित दुकानदारों को अलग से व्यवस्थापन दिया जाएगा.