Trending Nowशहर एवं राज्य

आज बजट सत्र का हो सकता है अवसान, विनियोग पर चर्चा, 63 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव,दो संशोधन विधेयक के साथ, नियम 52 में चर्चा

रायपुर। आज देर शाम सदन के बजट सत्र का अवसान हो सकता है। शासकीय काम क़रीब क़रीब निपट चुके हैं। विनियोग पर आज चर्चा होनी है, और उसके बाद सत्र का अवसान हो जाने की संभावना है। विनियोग पर चर्चा के अतिरिक्त 63 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव हैं, जिनमें से अधिकतम चार पर चर्चा संभावित है और शेष पढ़े मान लिए जाएँगे।

विनियोग विधेयक के साथ साथ दो संशोधन विधेयक भी पारित किए जाने हैं, इनमें से एक अनाधिकृत विकास के नियमितिकरण और एक छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता से जुड़ा संशोधन विधेयक है।इसके साथ ही दो याचिकाओं को भी सदन में पेश किया जाएगा।

सदन में आज धारा 139 के तहत लोक महत्व के विषय पर चर्चा के अंतर्गत कुपोषण से बच्चों और महिलाओं की मौत का मामला नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक उठाएँगे, वहीं नियम 52 के तहत डॉ रमन सिंह कृषि मंत्री के विभाग से जुड़े एक मसले पर चर्चा करेंगे।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: