Trending Nowदेश दुनिया

LPG Price Hike: दूध और पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी सिलेंडर महंगा, आज से देने होंगे इतने रुपये

Russia-Ukraine War की वजह से कच्चे तेल के दाम में उबाल का इम्पैक्ट अब घरेलू स्तर पर दिखने लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम बढ़ा दिए. इससे पहले कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भी इजाफा किया था. इससे कुछ दिन पहले ही प्रमुख दूध कंपनियों ने दूध के रेट बढ़ा दिए थे. इस तरह आम लोगों पर एक साथ महंगाई की मार पड़ी है.

50 रुपये तक बढ़े रेट
14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) मंगलवार से 50 रुपये महंगा हो गया है. कई महीने के अंतराल के बाद एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े हैं. आखिरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे. दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 949.5 रुपये हो गई है. इससे पहले यह 899.50 रुपये थी.इन शहरों में इतने बढ़े रेट
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 976 रुपये हो गई है. इससे पहले कोलकाता में इसकी कीमत 926 रुपये थी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है. पटना में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गई है.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: