महाराष्ट्र से बाइक में लेकर आ रहे थे ब्राउन शुगर, राजनांदगांव में 3 पकड़ाए, कीमत 9 लाख रुपए
राजनांदगांव. जिले में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये महाराष्ट्र के नागपुर से माल लेकर आ रहे थे। इनके पास से 47 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। मामला चिचोला चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को रामपुर खातुटोला के पास नाकेबंदी लगाकर पुलिस की टीम जांच कर रही थी। आने-जाने वाले वाहनों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान नागपुर की तरफ से एक बाइक में 3 युवक सवार होकर पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस ने इनसे भी पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने इनकी तलाश की। तलाश करने में पुलिस को इनके पास से 47 ग्राम ब्राउन शुगर मिला है। इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 9 लाख रुपए है। तीनों आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनसे बाइक और 90 हजार रुपए कैश भी जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने दीपक कुमार,चित्रकांत राजपूत,विवेक सोना को गिरफ्तार किया है।