PARLIAMENT BREAKING : बृजमोहन अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी …

Date:

PARLIAMENT BREAKING : Brijmohan Agarwal gets big responsibility…

रायपुर/दिल्ली। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल को संसद की रसायन और उर्वरक संबंधी स्थायी समिति (2025-26) का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उनके दीर्घ राजनीतिक अनुभव, उत्कृष्ट जनसेवा और संगठनात्मक दक्षता की स्वीकृति के रूप में देखी जा रही है।

अग्रवाल ने अपने संसदीय जीवन में सदैव लोकहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया है। अब इस नई जिम्मेदारी के तहत वे देश की उर्वरक नीति, रासायनिक उद्योगों की मजबूती और कृषि क्षेत्र की उन्नति से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करेंगे।

अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए अग्रवाल ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार करने में कृषि और उद्योग दोनों ही समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। इस समिति के माध्यम से मैं यह सुनिश्चित करने का प्रयास करूंगा कि किसानों को समय पर, सुलभ और सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक मिले, तथा देश का रासायनिक क्षेत्र नवाचार और रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम बने।”

रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में इस नियुक्ति से हर्ष की लहर है। कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने इसे प्रदेश के लिए गौरव का विषय बताया है और विश्वास व्यक्त किया है कि बृजमोहन अग्रवाल अपने अनुभव और समर्पण से प्रदेश की आवाज़ संसद में मजबूती से रखेंगे।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: नवा रायपुर को मिला तहसील का दर्जा, देखें आदेश

BREAKING NEWS: . रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर...