chhattisagrhTrending Now

बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा! पढ़े पूरी खबर

रायपुर। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद आज नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। यहां एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं और ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया। इसके अलावा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भी उनकी आरती उतारी।

बृजमोहन अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं रायपुर की जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद और बधाई देता हूं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री नहीं बनाए जाने पर कहा कि मैं शुरू से कहता रहा हूं कि पद और प्रतिष्ठा आने जाने वाली चीज है परंतु जो कार्यकर्ता और जनता का प्यार और आशीर्वाद है वह परमानेंट है। जिस दिन पार्टी का निर्देश होगा उस दिन विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा।

Share This: