Home Trending Now Breking: बाइक सवार तीन छात्रों को ट्रक ने मारी टक्कर एक की...

Breking: बाइक सवार तीन छात्रों को ट्रक ने मारी टक्कर एक की मौत, दो घायल

0

मुंगेली : तीन बाइक सवारों को मुंगेली जिले के पाथारिया ब्लॉक के तहत सरगांव रोड में अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो युवक घायल्र हुए हैं। जानकारी के अनुसार कल मंगलवार की दोपहर 2:30 बजे ये पब्लिक स्कूल जरेली पेंड्री के दो छात्र स्कूल से छुट्टी होने के बाद मोटर साइकल क्रमांक (5 28 /|/ १639 पत्रसर में सवार होकर कुछ निजी काम की वजह से पड़ीड़न गए थे और वापसी के समय तीन छात्र मोटरसाइकिल में सवार हो कर के वापस को जा रहे थे। सभी ग्राम जरेली मोड पार्क पहुंचे थे, उसी समय रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने छात्रों को टक्कर मार दिया।

इस वजह से तीनों छात्र सड़क पर गिर गए। दो छात्रों को चोटें आई, जबकि एक छात्र को गंभीर चोट लग गई। लोगों ने डायल 08 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहाँ गंभीर रूप से घायल छात्र प्रभाकर मानिकपुरी पिता सुमरन मानिकपुरी उम्र 6 साल ग्राम अमरडीहा की स्थिति ज्यादा खराब होने की वजह से बिलासपुर के एम्स अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में ही प्रभाकर मानिकपुरी की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ धारा 279, 337 भारतीय दंड पंजीवंत दर्ज की हैं और अज्ञात ट्रक चालक का पता लगाने में लगे हुए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version