Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : पाकिस्तान में बवाल, पूर्व पीएम को गिरफ्तार करने दरवाजा तोड़ कर घर में घुसी पुलिस

BREAKING: Uproar in Pakistan, police broke into the house to arrest former PM

बीते साल सेना की आलोचना के बाद सत्ता गंवाने वाले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज यानी शनिवार (18 मार्च) को वह तोशखाना मामले में इस्लामाबाद की एक लोउर अदालत में पेश होने वाले हैं. लेकिन पेशी के लिए घर से निकलते ही उनके घर पर पुलिस दरवाजा तोड़ कर घुस गई और लाठी चार्ज कर दिया है.

अपने घर पर हुई इस पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी इमरान ने खुद ट्वीट करके दी. इमरान ने कहा, मेरे पेशी में आने के बीच पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला कर दिया है, मैं वहां नहीं हूं और बुशरा बेगम घर पर अकेली हैं. ये किस कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं?

क्या गिरफ्तार किए जाएंगे इमरान खान? –

तोशखाना मामले में पहले भी पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने की कोशिश कर चुकी है लेकिन असफल रही. पुलिस की असफलता के पीछे इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ है. हालांकि अब पुलिस की कार्रवाई के बाद उनकी आगे की रणनीति क्या होगी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है, इमरान पर कार्रवाई के बाद हालात और बिगड़ सकते हैं. क्योंकि पीटीआई ने कहा था, इमरान हमारे लिए रेड लाइन है.

इससे पहले इमरान खान ने खुद अपने ऊपर लगे आरोपों को बदले की राजनीति से प्रेरित बताया था. उन्होंने कहा था, उनके प्रतिद्वंदी उनकी आवाज को दबा देना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान की आवाम यह सुनिश्चित करेगी कि उनके साथ ऐसा कुछ भी नहीं होगा.

सिर्फ 6 नेताओं के साथ ही अदालत में घुस सकेंगे इमरान खान –

अदालत के अंदर इमरान को अपने साथ केवल 6 पार्टी नेताओं को ले जाने की ही इजाजत दी गई है. दोनों पक्ष के वकीलों और इमरान खान के साथ जाने वाले लोगों के सिवा बाहरी किसी व्यक्ति को अदालत परिसर में जाने की इजाजत नहीं है. पुलिस इमरान और उनके समर्थकों की भीड़ और साथ आने वाले वाहनों को पहले ही काफी दूरी पर रोकने के मूड में है.

 

 

 

 

 

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: