BREAKING: The painful death of four people, the car got submerged in water in minutes ..
अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले में कार के नहर में गिर जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. परिवार पंजाब का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक, हादसा इस्माइलपुर गांव में नरवाना शाखा नहर के पास हुआ. यह इलाका अंबाला शहर से 25 किलोमीटर दूर पड़ता है. आस-पास के लोगों ने फौरन हादसे की सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नरवाना शाखा नहर से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कुलदीप सिंह (48), उनकी पत्नी कुलबीर कौर (40), पुत्र सुखप्रीत (15) और बेटी जश्नदीप कौर (10) के रूप में हुई है. सोमवार की शाम को कुलदीप सिंह परिवार सहित मारुति कार में सवार होकर पंजाब के तिवाना गांव (लालड़ू के पास) से अंबाला जा रहे थे. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया.
शवों को नहर से निकालने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अंबाला शहर नागरिक अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया. फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर मंगलवार को पोस्टमार्टम करेंगे और उसके बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी. नग्गल थाना पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. वहीं, मामले में जांच जारी है.