Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : राजधानी में फिर दहशत, 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

BREAKING: Terror again in the capital, threat of bombing more than 20 schools, police starts investigation


दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह हड़कंप मच गया जब 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। धमकी मिलने के बाद तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और सभी स्कूलों में जांच शुरू कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक, धमकी पाने वाले स्कूलों में पश्चिम विहार का एक स्कूल और रोहिणी सेक्टर-3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल शामिल हैं। धमकी भरे मेल आने के बाद अभिभावक, बच्चे और स्कूल प्रबंधन में दहशत का माहौल है। बम निरोधक दस्ते को भी अलर्ट कर दिया गया है।

इस बीच, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखाआज 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं! जरा सोचिए, बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को कितना सदमाझेलना पड़ रहा होगा। दिल्ली में भाजपा के हाथ में शासन के चारों इंजन हैं, फिर भी वह हमारे बच्चों को कोई सुरक्षा नहीं दे पा रही है।ये स्तब्ध करने वाला है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में लगातार दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों को बम धमकी मिल रही है। इसी हफ्ते की शुरुआत में 11 स्कूल और एक कॉलेज को ऐसे ही मेल भेजे गए थे। पुलिस ने कहा है कि धमकी भरे ईमेल की जांच की जा रही है और साइबर सेल इसकी सोर्स ट्रेस कर रही है।

Share This: