BREAKING: Talk of poisoning of Dawood Ibrahim in Pakistan, condition critical
डेस्क। मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. ऐसी खबर है कि उसे कराची में किसी अज्ञात शख्स ने जहर दे दिया. जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि इस खबर को लेकर अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि दाऊद इब्राहिम को कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. यहां लोग उसकी इस हालत का जश्न भी मना रहे हैं.
वहीं एक ऐसी भी खबर है कि दाऊद की गैंग के पूर्व सदस्य ने दावा किया है कि दाऊद गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती है. उसे दो दिन पहले यहां लाया गया था. यहां उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. जिस फ्लोर पर दाऊद का रूम है, वहां किसी को आने जाने की इजाजत नहीं है. वहां केवल उसके परिवार के लोग और शीर्ष अधिकारी जा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर लोग उस अज्ञात शख्स को भी शुक्रिया अदा कर रहे हैं, जिसे लेकर खबर है कि उसने दाऊद को जहर दिया है. हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. कई अन्य ट्वीट भी वायरल हैं. किसी में लोग जश्न से जुड़े वीडियो शेयर कर रहे हैं. तो कुछ में कथित तौर पर दाऊद को जहर देने वाले अज्ञात शख्स को लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं.
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन मजेदार मीम्स पर नजर डाल लेते हैं. इस मीम में बताया गया है कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर के बाद हर भारतीय इस वक्त खुशी जाहिर कर रहा है.