Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : खड़गे को मानहानि मामले में जारी किया गया समन, जानिए पूरा मामला

BREAKING: Summons issued to Kharge in defamation case, know the whole matter

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बजरंग दाल पर बयान देने के बाद फंसते दिख रहे है। खड़गे को पंजाब के संगरूर की कोर्ट ने मानहानि मामले में समन जारी किया है। उनपर कर्नाटक चुनाव के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। उनके खिलाफ बजरंग दल हिंद के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने याचिका दायर की थी। कोर्ट ने खरगे को 10 जुलाई को तलब किया है।

हिंदु सुरक्षा परिषद बजरंग दल हिंद के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने संगरूर कोर्ट में मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ सौ करोड़ रुपये मानहानि की याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बजरंग दल की तुलना देश विरोधी संगठनों से करते हुए मानहानि की है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: