Trending Nowदेश दुनिया

BREAKING : बागी विधायको को लेकर संजय राउत जल्द करेंगे खुलासा, जयंत पाटिल ने कहा – अभी फ्लोर टेस्ट की नहीं आई नौबत

Sanjay Raut will soon reveal about the rebel MLAs, Jayant Patil said – the floor test has not come yet

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शिवसेना के सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि उनकी अभी भी पार्टी मजबूत है। कुछ लोग दवाब में आकर पार्ची छोड़कर चले गए हैं, लेकिन अब भी हमारे पास लाखों शिवसेना कार्यकर्ता हैं जो पूरे सपोर्ट के साथ पार्टी के साथ खड़े हैं। राउत ने यह भी कहा वह जल्द ही खुलासा करेंगे की आखिर बागी विधायक एकनाथ शिंदे के साथ क्यों गए और पार्टी में बगावत क्यों हुई ?

जयंत पाटिल ने कहा – अभी फ्लोर टेस्ट की नहीं आई नौबत –

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच गुरुवार की सुबह एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के घर पर बैठक हुई। इसके बाद पार्टी नेता और राज्य सरकार में मंत्री जयंत पाटिल ने कहगा कि अभी फ्लोर टेस्ट की नौबत नहीं आई है। उन्होंने कहा कि बागी विधायक वापस लौट आएंगे।

 

Share This: