
रायपुर । छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया , प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , मंत्रियों और विधायकों की मौजूदगी रहेगी।
मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि दोनों प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के पहले मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अध्यक्षता में रखी गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।
बैठक में दोनों प्रत्याशियों के प्रस्तावक और समर्थक तय किए जाएंगे। रविंद्र चौबे ने बताया कि खैरागढ़ चुनाव के बाद कांग्रेसी विधायकों की यह पहली बैठक हो रही है। इस बैठक में खैरागढ़ अगर चुनाव में मिली भारी सफलता को लेकर भी चर्चा होगी।