Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : सांसद दानिश अली से मिले राहुल गांधी, मीडिया से बोले – नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान

BREAKING: Rahul Gandhi met MP Danish Ali, told media – Shop of love in the market of hatred

डेस्क। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (21 सितंबर) को बीएसपी सांसद दानिश अली से उनकी निवास पर मुलाकात की. कांग्रेस ने एक्स पर दोनों नेताओं की मुलाकात की फोटो शेयर की है.

 

कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “राहुल गांधी बीएसपी सांसद दानिश अली से मिलने उनके निवास पर पहुंचे. कल भरी संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे और बीजेपी के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे.”

कांग्रेस ने आगे लिखा, “रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है. कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है.”

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: