BREAKING : सांसद दानिश अली से मिले राहुल गांधी, मीडिया से बोले – नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान
BREAKING: Rahul Gandhi met MP Danish Ali, told media – Shop of love in the market of hatred
डेस्क। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (21 सितंबर) को बीएसपी सांसद दानिश अली से उनकी निवास पर मुलाकात की. कांग्रेस ने एक्स पर दोनों नेताओं की मुलाकात की फोटो शेयर की है.
#WATCH | Delhi: After meeting BSP MP Danish Ali, Congress MP Rahul Gandhi says, “Nafrat ke Bazaar mein Mohabbat ki Dukan.” pic.twitter.com/UyU7biVLiy
— ANI (@ANI) September 22, 2023
कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “राहुल गांधी बीएसपी सांसद दानिश अली से मिलने उनके निवास पर पहुंचे. कल भरी संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे और बीजेपी के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे.”
कांग्रेस ने आगे लिखा, “रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है. कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है.”
BSP सांसद दानिश अली जी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे @RahulGandhi जी।
कल भरी संसद में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली जी का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे। और भाजपा के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे।
रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी… pic.twitter.com/uQ7DXkUujT
— Congress (@INCIndia) September 22, 2023