Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : ED की याचिका पर न्यूज़क्लिक व निदेशक को नोटिस, ‘अंतरिम सुरक्षा’ देने वाले आदेश को रद्द करने की थी मांग

BREAKING: Notice to NewsClick and Director on ED’s plea, seeking cancellation of order granting ‘interim protection’

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पीपीके न्यूज़क्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड, जो समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक का मालिक है, और उसके कंपनी के निदेशक प्रबीर पुरकायस्थ को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें निर्देश देने की मांग की गई है। अपने अंतरिम आदेश को रद्द करें जिसमें एजेंसी से उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने को कहा गया था। ईडी ने अपनी ताजा अर्जी में कहा है कि यह पेड न्यूज के लिए गंभीर आपराधिक साजिश का मामला है। दलील पर गौर करते हुए न्यायमूर्ति सौरभ बेनराजी की पीठ ने समाचार पोर्टल और उसके निदेशक पुरकायस्थ से जवाब मांगा और मामले को सितंबर में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया। कोर्ट ने आगे कहा कि प्रथम दृष्टया, ईडी के वकील जोहेब हुसैन की दलील में दम है और इस पर विचार-विमर्श की जरूरत है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 21 जून, 2021 को ईडी को समाचार पोर्टल के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था और 29 जुलाई, 2021 को ईडी को न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में उनके जांच में शामिल होने के अधीन है। ईडी की याचिका में कहा गया है कि मामले में आगे की जांच के आलोक में, अतिरिक्त सामग्री सामने आई है जो मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध के साथ-साथ एक अनुसूचित अपराध के कमीशन का खुलासा करती है, जिसकी सूचना विधेय एजेंसी को भी दी गई है। पीएमएलए की धारा 66(2) के तहत उचित संचार के माध्यम से भी।

ईडी ने अपनी याचिका में कहा कि संबंधित तथ्यों को सुनवाई के दौरान माननीय न्यायालय के समक्ष सीलबंद लिफाफे में पेश किया जाएगा क्योंकि यह चल रही जांच का विषय है। ईडी ने कहा, तथ्यों के आलोक में, वर्तमान आवेदन वास्तविक और न्याय के हित में दायर किया जा रहा है, जिसमें दिनांक 21.06.2021 और 29.07.2021 के अंतरिम आदेशों को रद्द करने की मांग की गई है। ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में फरवरी 2021 में न्यूज़क्लिक के परिसरों और उसके संपादकों के आवासों पर छापेमारी की थी और तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था। कथित विदेशी फंडिंग से संबंधित ईडी का मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज एक एफआईआर पर आधारित है।

हाल ही में, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और भारतीय समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक को कथित चीनी फंडिंग के खिलाफ अपना हमला तेज कर दिया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। “मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि ‘न्यूजक्लिक’ के साथ, ‘न्यूजक्लिक’ कांग्रेस का हाथ है। राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से पैसा कैसे लिया और इसका इस्तेमाल कहां किया।” ठाकुर ने आज सुबह भाजपा संसदीय दल की बैठक में जाने से पहले संवाददाताओं से कहा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता को संसद में देश से माफी मांगनी चाहिए कि चीन न्यूज़क्लिक को फंड देता है और बताएं कि उनकी पार्टी ने इसका समर्थन क्यों किया। ठाकुर ने कहा, “उन्हें देश को बताना चाहिए कि फंडिंग मुहैया कराने वाले लोग कौन हैं और ऐसी क्या मजबूरी थी कि कांग्रेस ‘न्यूजक्लिक’ के साथ खड़ी नजर आई।” केंद्रीय मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि चीन, न्यूज़क्लिक वेबसाइट और कांग्रेस पार्टी “भारत विरोधी गर्भनाल” से जुड़े हुए हैं।

 

 

 

 

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: