Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ फिर गैर जमानती वारंट जारी, जानिए पूरा मामला

BREAKING: Non-bailable warrant issued again against former MP Jayaprada, know the whole matter

मुरादाबाद। अभद्र टिप्पणी मामले में बाॅलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा बयान दर्ज कराने मंगलवार को भी कोर्ट नहीं पहुंचीं। अदालत ने उनके खिलाफ फिर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। मुकदमे की अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी।

2019 लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन समेत कई सपा नेता शामिल हुए थे। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।

इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट एमपी सिंह की अदालत में चल रही है। जयाप्रदा को कोर्ट में हाजिर होकर अपने बयान दर्ज कराने थे, लेकिन वह मंगलवार को कोर्ट में पेश नहीं हुईं। अदालत ने जयाप्रदा के खिलाफ फिर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। इससे पहले 14 मार्च को जयाप्रदा ने अदालत में हाजिर होकर अपने वारंट सही कराए थे। हालांकि, बयान देने के लिए वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। अब 12 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: