Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : देशभर में 19 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, आतंकी समूह से रेड का कनेक्शन, हिरासत में छात्र ..

BREAKING: NIA raids 19 locations across the country, connection of raid with terrorist group, students in custody..

भारत सरकार देश के अंदर पनप रहे जिहादी छात्र संगठनों के खिलाफ एक्शन मोड में है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने देश के अंदर चल रहे कई जिहादी छात्र संगठनों का पर्दाफाश किया है। इसी सिलसिले में NIA ने आज दक्षिण भारत के 19 ठिकानों पर छापा मारा है, जो अभी भी जारी है। वहीं छापेमारी के दौरान एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

हिरासत में लिया गया युवक संदिग्ध छात्र –

छापेमारी के दौरान NIA ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले के अचलपुर से एक कॉलेज से जिस युवक को दबोचा है, वह संदिग्ध छात्र बताया जा रहा है, जिससे एजेंसी पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिया गया युवक व्हाट्सऐप समेत सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर ग्रुप के जरिए जिहादी छात्र संगठनों के संपर्क में था।

अचलपुर पहुंची NIA टीम –

खुफिया जानकारी के मुताबिक, छात्र के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका के चलते NIA टीम अचलपुर के अकबरी चौक बियाबानी गली में सुबह 4 बजे पहुंची। NIA ने स्थानीय ATS और जिला पुलिस की टीम के साथ मिलकर इलाके की तलाशी ली और संदिग्ध छात्र को हिरासत में लिया।

NIA की टीम 15 गाड़ियों के काफिले के साथ बियाबानी गली में छापेमारी के लिए पहुंची। मालूम हो कि गत 13 दिसंबर को भी NIA ने बेंगलुरु के 5 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। NIA की यह रेड आतंकी साजिश के मामलों से जुड़ी थी।

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: