chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS : इस बीजेपी नेता ने कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग, जानें पूरा मामला

रायपुर। अमलेश्वर में कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में 8 साल की एक बच्ची के गर्मी से मौत की खबर आई है। एक्स पर भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने इसकी जानकारी ली, और लिखा कि स्थानीय नागरिकों का दावा है कि अब तक 6 की मौत हो चुकी है। श्रीवास ने तत्काल आयोजन पर रोक लगाने की मांग की है। शिव महापुराण श्रवण के लिए अमलेश्वर में लाखों की भीड़ जुट रही है। पिछले दिनों धरसीवां के एक बुजुर्ग की मौत की खबर आई थी। भीषण गर्मी के चलते कई लोगों के बीमार होने की खबर आई है। इन सबके बीच 8 साल की बच्ची की मौत से हडक़ंप मचा हुआ है।

Share This: