chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS: PWD में विजय कुमार भतपहरी को नियुक्त किया गया नया इंजीनियर इन चीफ, देखें आदेश

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ के PWD में विजय कुमार भतपहरी को नया इंजीनियर इन चीफ नियुक्त किया है। वे केके पिपरी कल रात 31 जनवरी को रिटायर हो गए। पिपरी की सेवा बढ़ाये जाने की चर्चा चल रही थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और विजय कुमार भतपहरी को उनकी जगह नियुक्त कर दिया गया है। नए ईएनसी विजय कुमार भतपहरी अभी PWD विभाग के ओएसडी हैं और पूर्व में ENC रह चुके हैं। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने बाकायदा आदेश जारी किया है।

undefined

Share This: