Home chhattisagrh BREAKING NEWS: वरिष्ठ अभिनेता असरानी का निधन, 83 वर्ष में दुनिया को...

BREAKING NEWS: वरिष्ठ अभिनेता असरानी का निधन, 83 वर्ष में दुनिया को कहा अलविदा 

0

BREAKING NEWS: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी का निधन हो गया है। 83 वर्षीय असरानी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। फिल्म जगत में उनके निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई है।

असरानी ने अपने पांच दशक लंबे करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया और अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। फिल्म ‘शोले’ में “अंग्रेजों के जमाने के जेलर” का उनका किरदार आज भी लोगों को याद है।

फिल्मी जगत के कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

> 🎬 असरानी (1941–2025): हंसी के बादशाह, जो हर चेहरे पर मुस्कान छोड़ गए।

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version