Trending Nowशहर एवं राज्य

ब्रेकिंग न्यूज़: रायपुर पुलिस टीम मुंबई रवाना” पुलिस कॉलोनी हत्याकांड…

रायपुर। रायपुर के विधानसभा इलाके में पुलिसकर्मी की पत्नी की मर्डर मिस्ट्री और उलझती जा रही है। आरोपी 3 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस केस से जुड़े किसी भी फैक्ट पर जांच अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि जांच चल रही है, आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पुलिस की दो टीमों को मुंबई रवाना किया गया है। मृतका के मोबाइल फोन में जो 5 संदिग्ध नंबर मिले थे, उसमें से एक की लोकेशन रायपुर में ट्रेस होने के बाद मुंबई में मिली है। जिस वजह से पुलिस वहां जाकर दबिश दे रही है। इसके अलावा घटनास्थल से भी कुछ सुराग मिले हैं, जो अपराधी को पकड़ने में मददगार हो सकते हैं।

Share This: