chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS: बूढ़ातालाब में एक व्यक्ति की डूबने से मौत, SDRF टीम मौके पर मौजूद

BREAKING NEWS: . रायपुर। राजधानी के पुरानी बस्ती थाना इलाके के मारवाड़ी शमशान घाट के सामने बूढ़ातालाब में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है। मामलें में जानकारी देते हुए पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने बताया है कि मृतक की पहचान बबलू मरकाम उम्र 25 वर्ष निवासी पुजारीनगर थाना कोतवाली के तौर पर हुई है। जो शराब के नशे में था और मछली का जाल देखकर तालाब में घुसा था अचानक तालाब में युवक डूब गया। तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई है। हालांकि युवक का शव अभी तक मिला नहीं है। लेकिन SDRF टीम बुलाकर रेस्क्यू किया जा रहा है। मौके पर SDRF पुरानीबस्ती और कोतवाली थाना की टीम उपस्थित है।

 

Share This: