chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS: हनी ट्रैप मामले में एक और महिला की गिरफ्तारी

BREAKING NEWS:बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हनी ट्रैप मामले में एक और महिला की गिरफ्तारी हुई है। आपराधिक प्रकरण में फंसाने की धमकी देते हुए लाखों रुपए की वसूली की गई थी। थाना सिटी कोतवाली ने फरार चल रही हीराकली चतुर्वेदी (35) को गिरफ्तार कर लिया है। हनीट्रैप केस में थाना सिटी कोतवाली में कुल 5 FIR दर्ज की गई है। प्रकरण में पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर हीराकली चतुर्वेदी का नाम सामने आया था, जो आरोपियों के साथ होटल में लोगों से मिलने जाती थी।

BREAKING NEWS: लक्ष्मीकांत केशरवानी टिफिन सेंटर का संचालन करता था। इस दौरान वह कुछ बड़े लोगों के संपर्क में आया। उन्हें फंसाने के लिए अपने टिफिन सेंटर में ऐसी लड़कियों को काम दिया जो मजबूर थीं। इस दौरान उसका संपर्क प्रत्यूष उर्फ मोंटी मरैया से हुआ। प्रत्यूष की पत्नी दुर्गा टंडन कॉल गर्ल रैकेट चलाती थी। लड़कियों को भेजकर जब धंधा चलने लगा तो इसे बढ़ाने के लिए लक्ष्मीकांत ने अपने साथ बाकी आरोपियों को भी जोड़ा। उनकी मदद से सैक्स रैकेट का धंधा सेक्सटॉर्शन में बदल गया। बताया जा रहा है कि इनके चक्कर में फंसकर एक डॉक्टर की भी संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।

 

Share This: