chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS: सीएम साय की मांग पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने जशपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने की घोषणा की

BREAKING NEWS केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने जशपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मांग पर स्पोर्ट स्टेडियम की घोषणा की। कहा इसी स्टेडियम में खेला हुआ आदिवासी खिलाड़ी ओलंपिक खेलेगा।यही शुभकामना है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया आज जशपुर में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल हुए. इस दौरान ही उन्होंने जशपुर को बड़ी सौगात दी है.

बिरसा मुंडा जयंती (15 नवंबर) के उपलक्ष्य में आज जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया पदयात्रा के लिए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम साय कर रहे हैं, जिसमें कई केबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ 10,000 से अधिक ‘माई भारत यूथ वालंटियर्स’ भी शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, आदिवासी नायकों को श्रद्धांजलि और अनेक कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गया है.

Share This: