BREAKING NEWS : मोहनलाल का AMMA अध्यक्ष पद से इस्तीफा, पूरी कमेटी भंग, फिल्म इंडस्ट्री में मची खलबली

Date:

BREAKING NEWS: Mohanlal resigns from the post of AMMA President, entire committee dissolved, panic in the film industry

नई दिल्ली। जाने-माने एक्टर मोहनलाल ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही, इसकी कार्यकारी समिति को आज भंग कर दिया गया। इसे लेकर फिल्म संस्था ने कहा कि 2 महीने में चुनाव होंगे जिसके बाद नई कमेटी बनाई जाएगी। इससे पहले अभिनेता सिद्दीक ने एक एक्ट्रेस की ओर से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद रविवार को एएमएमए के महासचिव पद से इस्तीफा दिया था। वहीं, मलायलम फिल्म निर्माता रंजीत ने अभिनेत्री से दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। मलयालम सिनेमा के लोग ही सिद्दीक के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

इसके अलावा, एक जूनियर कलाकार ने अभिनेता बाबूराज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। AMMA के पदाधिकारी बाबूराज ने आरोपों को खारिज करते हुए संदेह जताया कि फिल्म उद्योग में निहित स्वार्थ इसके पीछे हैं। उन्होंने दावा किया कि यह आरोप उन्हें एएमएमए का महासचिव बनने से रोकने का प्रयास था। मालूम हो कि केरल सरकार की ओर से जस्टिस हेमा समिति का गठन किया गया जिसकी रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा जगत में महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है। इसके बाद से कई महिला कलाकार अपने साथ हुए उत्पीड़न को बताने के लिए आगे आई हैं। इसे लेकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related