Trending Nowदेश दुनिया

BREAKING NEWS : अरब सागर किरण रिग में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा, 5 का रेस्क्यू 4 लापता

Major helicopter crash in Arabian Sea Kiran rig, 5 of rescue 4 missing

डेस्क। अरब सागर में सागर किरण रिग में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हो गया है. यहां तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) के प्लेटफॉर्म पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. इस हेलीकॉप्टर में 2 पायलटों के साथ 7 यात्री सवार थे. इनमें से 5 को बचा लिया गया है. 4 लोग लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

शुरुआत में 5 लोगों के लापता होने की खबर थी. बाद में एक व्यक्ति को रेस्क्यू बोट के जरिए बचा लिया गया. अब तक कुल 5 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई के पश्चिम में ऑयलरी सागर किरण के पास पारस दामा तटरक्षक जहाज को घटनास्थल तक पहुंचने के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. एक और जहाज मुंबई से रवाना हो गया है. बता दें कि सबसे पहले ओएसवी मालवीय 16 नामक एक पोत को बचाव कार्यों के लिए डायवर्ट किया गया था. मालवीय 16 ने 4 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया.

तटरक्षक बल के विमान ने बचे लोगों के लिए लाइफ क्राफ्ट को लोकेशन के पास गिराया. ये घटना सुबह करीब 11.50 बजे की है. अब तक 5 लोगों को बचा लिया गया. बताते चलें कि सागर किरण के पास समुद्र में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है.

बताया गया कि MRCC ने अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा नेट को सक्रिय किया. बचाव प्रयासों को गति देने के लिए तटरक्षक बल भारतीय नौसेना और ओएनजीसी के साथ समन्वय किया गया.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: