Home Trending Now BREAKING NEWS : छग के दौरे पर आए आईओए महासचिव मेहता, सीजीओए...

BREAKING NEWS : छग के दौरे पर आए आईओए महासचिव मेहता, सीजीओए ने जोरदार किया स्वागत, खिलाड़ियों से हुए मुखातिब

0
रायपुर।  भारतीय इतिहास के लिए किसी स्वर्णिम दिन से कम नहीं है, क्योंकि जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्डन थ्रो किया और पहला गोल्ड देश के नाम कर दिया।

आज भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता का छत्तीसगढ़ पदार्पण हुआ है। स्वामी विवेकानंद अंतराष्ट्रीय विमानतल पर जहां सीजीओए की ओर से उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान और कोषाध्यक्ष साहीराम जाखड़ ने उनकी अगुवानी की, तो होटल ग्रैंड इम्पिरिया में सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने राजीव मेहता का आत्मीय स्वागत किया।

भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता
भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता

चर्चा में गुरुचरण सिंह होरा ने आईओए महासचिव मेहता से कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को कोरोना की वजह से अभ्यास का उतना समय नहीं मिला, जिसकी आवश्यकता थी। दूसरी तरफ लॉक डाउन की पाबंदियों ने भी भारतीय खिलाड़ियों को अवसर से वंचित कर दिया। होरा ने कहा कि सबकुछ सामान्य होता, तो भारत की झोली में और भी स्वर्ण पदक आ चुके होते।

सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने राजीव मेहता का आत्मीय स्वागत किया

इस अवसर पर आईओए महासचिव मेहता ने कहा कि आने वाले समय में भारत का परचम विश्व पटल पर और बेहतर तरीके से लहराएगा। देश के ओलंपिक खिलाड़ियों को उस स्तर पर तैयार किया जाएगा, जिसकी आवश्यकता है।

इस दौरान छत्तीसगढ़ ओलंपिक खिलाड़ियों ने भी आईओए महासचिव राजीव मेहता का स्वागत किया और मुलाकात कर उन्हें नीरज चोपड़ा के स्वर्ण विजेता बनने पर बधाई दी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version