अन्य समाचार

BREAKING NEWS : आज से रायपुर एयरपोर्ट में यह नियम लागू, वरना नहीं मिलेगी एंट्री, तो सफर पर जाने से पहले पढ़ लें

रायपुर। कोरोना ने आम जिंदगी को इतना बदल दिया है कि लोगों को अपनी पुरानी जिंदगी ही याद नहीं रही। सुबह उठने से लेकर रात को सोते तक सावधानियों में दिन बीतने लगा है। छोटी सी चूक और लापरवाही जाने कैसी सजा दे जाएगी, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है।

बदलते नियमों के साथ रायपुर एयरपोर्ट में आज से एक नया नियम शामिल कर दिया गया है। इस बदले हुए नियम के तहत अब यदि वायु मार्ग से सफर करना है, तो एयरपोर्ट पर एंट्री केवल तभी मिलेगी, जब आप दोनों डोज लगा चुके होंगे और वर्तमान में आपकी RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई होगी।

दरअसल, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हवाई यात्रा के लिए नियम सख्त किए गए हैं। वैक्सीन की डोज़ लगने के बाद भी नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट आज से अनिवार्य कर दिया गया है।दरअसल, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हवाई यात्रा के लिए नियम सख्त किए गए हैं। वैक्सीन की डोज़ लगने के बाद भी नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट आज से अनिवार्य कर दिया गया है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: