chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS: गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली के मारे जाने की खबर…

BREAKING NEWS: गरियाबंद। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। आज सुबह थाना मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर गरियाबंद E30, STF और COBRA की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई थी। जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगातार रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपये के इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर समेत कई बड़े नक्सली मारे जाने की खबर है।

 

सूत्रों के अनुसार, मारे गए सेंट्रल कमेटी मेंबर का नाम मनोज है, जिसपर 1 करोड़ रुपये का इनाम है। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि किया है, उन्होंने यह भी बताया है कि बड़े नक्सली मारे गए हैं। अभियान पूरी तरह समाप्त होने के बाद विस्तृत जानकारी अलग से जारी की जाएगी। वहीं, आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षा बलों को काम करने में सहयोग दें।

Share This: