BREAKING NEWS: ED raids the house of a textile trader, found a pile of 2000 and 500 notes, machines floated for counting
गुजरात। गुजरात के सूरत से समय की बड़ी खबर सामने आई हैं, जहां पर सूरत के कपड़ा व्यापारी शेखर अग्रवाल के घर ED ने 2000 और 500 के नोटों का अंबार बरामद किया है।
नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई है। बताया जा रहा है शेखर अग्रवाल पहले कांग्रेस से जुड़ा था और अब आम आदमी पार्टी के लिए काम करता है।
