BREAKING NEWS: CM विष्णु देव साय ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से की मुलाकात

Date:

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर पहुंचे। वही आज विष्णुदेव साय ने अमित शाह से भी मुलाकात की है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय Vishnudev sai का दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली पहुंचते ही वे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य के विषयों को लेकर उनसे चर्चा की। उसके बाद वो रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव Ashwini Vaishnav से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य में रेल परियोजनाओं समेत कई मुद्दों को लेकर उनसे चर्चा की। वहीं उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर उनके आवास पर दिखाई दिए।

बैठक के बाद सीएम साय ने X पर ट्वीट कर लिखा कि, केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा एवं खेल मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ईएसआईसी अस्पताल और भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा नए सेंटर खोले जाने की दिशा में सार्थक चर्चा की। बनी सहमति के आधार पर राज्य सरकार जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भेजेगी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे।

 

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महीने के अंत तक छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। जहां वे नक्सल मोर्चे पर CRPF, BSF, ITBP समेत अन्य एजेंसियों की लेंगे बैठक लेंगे। बैठक में राज्य में नक्सलवाद ख़त्म करने को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया जायगा। जिसमें नक्सल विरोधी अभियान की रूप- रेखा समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS: 283 प्रशिक्षणार्थियों को आईजी ने दिलाई देश सेवा की शपथ

CG NEWS: राजनांदगांव l पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनादगांव में...

प्राइवेट बसों की मनमानी: शासन के नियम ध्वस्त, आम जनता परेशान

CG NEWS: प्रदेश में संचालित अधिकांश प्राइवेट बसों द्वारा...