रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर दिल्ली जा रहे हैं। जहां शाम चार बजे एआईसीसी मुख्यालय में प्रेस वार्ता लेंगे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे किस विषय पर बात करेंगे लेकिन माना जा रहा है कि छतीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही को लेकर काफी नाराजगी है,सीएम ने लगातार कहा है कि पक्षपातपूर्ण ढंग से जानबूझकर परेशान करने की नीयत से ईडी यह कार्यवाही कर रही है। देर शाम एक समाचार पत्र के कार्यक्रम में वे हिस्सा लेंगे। रात्रि विश्राम वे दिल्ली में करेंगे और कल उनकी वापसी है।