Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : सीएम बघेल ने केंद्र से मांगा कोविड प्रोटोकॉल, राजनांदगांव में 14 डॉक्टर आए कोरोना की चपेट में

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक बार फिर समीक्षा बैठक ली है। दो दिन पहले सोमवार को उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक की थी, जिसके बाद उन्होंने प्रदेश में तीसरी लहर की बात कही थी। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड की तीसरी लहर के लिए भारत सरकार से प्रोटोकॉल जारी करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा कराने और सेंटरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।प्रदेश की राजधानी रायपुर में जहां कोरोना विस्फोट का तीसरा दिन है और 343 नए मरीजों की पुष्टि के साथ एक्टिव मरीजों की तादाद 847 हो गई है, तो वहीं राजनांदगांव में 24 घंटे के दौरान 14 डॉक्टरों सहित 42 नए संक्रमित मिले हैं। दो दिन में ही एक्टिव केस की संख्या 73 तक पहुंच गई है।

एक दिन पहले ही पेंड्री मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से इंटर्नशिप कर रहे दो डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसलिए इनके संपर्क में आए डॉक्टरों के सैंपल ली गई। मंगलवार को एंटीजन सैंपलिंग में जेआर और इंटर्नशिप वाले कुल 14 डॉक्टर संक्रमित पाए गए।

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कोविड से डरने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सीएम बघेल ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए और खुद के साथ ही अपने परिवार और पूरे प्रदेश को सुरक्षित रखने में अह्म भूमिका निर्वहन करें।

Share This: