chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS: CGMSC ने प्रेगनेंसी कीट के बाद Intravenous ड्रिप के उपयोग पर लगाई रोक

BREAKING NEWS: रायपुर. छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने प्रेगनेंसी डायग्नोस्टिक कीट के बाद अब इंट्रावीनस ड्रिप सेट के उपयोग एवं वितरण पर रोक लगा दी है. इस संबंध में स्टोर ऑफिसर ड्रग स्टोर ने संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक DKS हॉस्पिटल, सभी सिविल सर्जन, सभी चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और वेलनेस सेंटर को आदेश जारी किया है. बताया जा रहा कि गुणवत्ताविहीन इंट्रावीनस ड्रिप सेट की सप्लाई की शिकायत मिलने पर सीजीएमएससी ने ड्रिप सेट के उपयोग और वितरण पर रोक लगाई है.

बता दें कि इससे पहले सीजीएमएससी ने प्रेगनेंसी डायग्नोस्टिक कीट के उपयोग एवं वितरण में आगामी आदेश तक रोक लगाई है. इसका आदेश 30 जून काे संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक मेकाहारा अस्पताल रायपुर, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक DKS हॉस्पिटल रायपुर, सीएमएचओ रायपुर एवं सिविल सर्जन समेत सभी चिकित्सा प्रभारी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को जारी किया गया था.

 

Share This: