chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS : पत्रकार मुकेश की हत्याकांड में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का भाई गिरफ्तार,अन्य आरोपियों की तलाश जारी

BREAKING NEWS : बीजापुर में तीन दिन से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई है। मुकेश चंद्राकर के मोबाइल की आखिरी लोकेशन के पास एक बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में उनका शव मिला, जिसे पुलिस ने बाहर निकालकर पंचनामा किया। इस दौरान मुकेश के शव पर कई गंभीर चोट के निशान मिले हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं प्रदेशभर के पत्रकारों में अपने साथी की हत्या को लेकर आक्रोश नजर आ रहा है।

बता दें कि पुलिस द्वारा किए गए पंचनामे में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के शव पर कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। उनके सिर पर सात जगह नुकीले हथियार से वार के निशान पाए गए, जबकि माथे पर कुल्हाड़ी से वार के निशान मिले हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भाई को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच – एसपी जितेंद्र यादव

एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने मीडिया से कहा, “शाम 5 बजे चट्टान पारा में लोकेशन के आधार पर हमने जांच की। संदिग्ध के आधार पर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े के पास एक सेप्टिक टैंक थी, जिसे जेसीबी से तोड़ा गया, जहां पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया गया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जो भी संदिग्ध लोग हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

birthday
Share This: