chhattisagrhराजनीति

Breaking News : कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, नेत्री गुरमीत कौर धनई ने पार्टी से दिया इस्तीफा

रायपुर। कांग्रेस नेत्री गुरमीत कौर धनई ने पार्टी छोड़ दी है। आज आंबेडकर जयंती के दिन गुरमीत कौर धनई ने अपना इस्तीफा पार्टी को भेजा। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया है। अपना इस्तीफा गुरमीत कौर धनई ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है। गुरमीत कौर धनई हालांकि पिछले कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय नहीं थी, लेकिन वो इससे पहले संगठन में काफी संक्रिय थी। वो महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव भी रह चुकी है।

बता दें कि वो छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रतिनिध, छत्तीसगढ़ खेलकूद प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव प्रर्यवेक्षक, दुर्ग शहर जिला कांग्रेस की सदस्य के अलावे वो 2006 की कामनवेल्थ गेम्स की इंटरनेशनल आब्जर्बर भी रही है, वो 2008 के चीन ओलंपिक की इंटरनेशनल आब्जर्बर और 2010 की आयोजन समिति सदस्य रह चुकी है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वो वो उनका परिवार कांग्रेस का कट्टर समर्थक रहा है। वो कांग्रेस की विचारधारा की समर्थक रही है। पिछले 30 सालों से वो कांग्रेस से जुड़ी रही, लेकिन मौजूदा कांग्रेस की स्थिति उन्हें असहज करती है। इसलिए कांग्रेस की नीतियों से असहमत होकर वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता को त्याग रही हूं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दिया है।

 

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: