Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में चंद्रेशखर आजाद पर हमला, योगी सरकार में नही दलित सुरक्षित

 

BREAKING NEWS: Attack on Chandreshkhar Azad in top trend on Twitter, Dalit not safe in Yogi government

सहारनपुर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद(Chandra Shekhar Azad) पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। कार में सवार में भीम आर्मी नेता चंद्र शेखर आजाद कोगोली छूकर निकल गई। बताया जा रहा है कि हमलावर हरियाणा नंबर की गाड़ी में आए थे। ये हमला सहारनपुर के देवबंद इलाके मेंकिया गया। चंद्रशेखर की गाड़ी पर फायरिंग के दौरान एक गोली उनकी पीठ को छूकर निकल गई। प्राथमिक उपचार के लिए चंद्रशेखरको देवबंद के सीएचसी में भर्ती कराया गया। फिर सहारनपुर के जिला अस्पताल रेफर किया गया। चंद्रशेखर आजाद पर हमले के बादउनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

हमले की सूचना सामने आते ही ट्विटर (Twitter) पर चंद्रशेखर आजाद और भीम आर्मी (Bhim Army) पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।एक यूजर नदीम राम अली ने लिखा कि दलितों के नेता पर योगी सरकार के राज में जानलेवा हमला निंदनीय हैं। इसके बाद उसने पूछाकि योगी राज में दलित सुरक्षित नहीं हैं क्या? सौरभ सिंह श्रीनेत नाम के हैंडल से इस घटना को चुनावी ड्रामा बताया गया। साथ ही उसनेलिखा,’वोट फिर भी इसको नहीं मिलेंगे।मुकेश शर्मा ने लिखा, ‘बाबा ने ढाबा बना दिया है उत्तर प्रदेश को। कोई कहीं भी तड़का लगताघूम रहा है।

ओवैसी का लिया जा रहा नामट्विटर पर यूजर अनमोल विश्वकर्मा ने लिखा, ‘चाचा ओवैसी पहले ही यूपी चुनाव में यही रणनीति अपनाचुके हैं।चिन्मय आनंद ने लिखा कि हम भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग करते हैं। सैफरनफिलॉस्फर हैंडल से लिखा गया, ‘लोकसभा लड़ने की तैयारी, इस स्टाइल में प्रचार के लिए ठीक है।

चंद्रशेखर आजाद ने बताई हमले की कहानीहमले के बाद घायल चंद्रशेखर आजाद ने बताया, ‘मुझे याद नहीं है, लेकिन मेरे लोगों नेउनकी पहचान की है। हमलावरों की गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी, हमने यू टर्न ले लिया। हमारी गाड़ी अकेली ही थी, कुल 5 लोग थे।उन्होंने बताया कि साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है।

पुलिस कर रही हमले की जांचएसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंदलोगों ने गोलीबारी की थी। एक गोली उनके पास से निकल गई। वह ठीक हैं और उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कररही है।

Share This: