Breaking News: अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव ने खुद को मारी गोली…हालत नाजुक

Date:

लखनऊ. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सोमवार को अपर मुख्य सचिव (ACS) नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव ने सोमवार को लाइसेंसी रिवाल्वर से अपनी कनपटी पर गोली मार ली. गंभीर हालत में उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया. गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को घटनास्थल पर कुर्सी के करीब रिवाल्वर पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि गोली अभी भी शरीर में फंसी हुई है. फिलहाल निजी सचिव विशंभर दयाल को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक छुट्टी के दिन भी ऑफिस बुलाए जाने पर सवाल उठ रहे हैं.

एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विश्वंभर दयाल ने सोमवार दोपहर करीब 1:45 बजे बापू भवन स्थित अपने कार्यालय के रूम नंबर 824 में खुद को गोली मार ली है. उन्हें गंभीर हालत में सिविल अस्पताल भेजा गया है.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन नहीं खुला तो सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी गई. सुरक्षाकर्मियों ने दरवाजा खोलकर विश्वंभर दयाल को अस्पताल भेजा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल निजी सचिव विश्वंभर दयाल की हालत नाजुक बनी हुई है

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...