BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ राज्य हज समिति में 5 सदस्यों की हुई नियुक्त, जानें नाम …
BREAKING NEWS: 5 members appointed in Chhattisgarh State Haj Committee, know the name …
रायपुर। प्रदेश के निगम, मंडलों बोर्ड और आयोग में रिक्त पदों पर तीसरे चरण की नियुक्तियां शुरू हो गई है। मंगलवार को रिटायर्ड जज गौतम चौरड़िया को राज्य उपभोक्ता फोरम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और आज छत्तीसगढ़ हज समिति में सदस्यों का नामांकन किया गया है। इन नियुक्तियों में जयपुर नीति को दरकिनार किया गया है। यानी एक व्यक्ति एक पद को तिलांजलि दी गई है। इनमें मोहम्मद असलम खान नयापारा रायपुर को नामांकित किया गया है।
यह अधिसूचना 18 अक्टूबर से प्रभावशील मानी जाएगी। राज्य के स्थानीय निकाय के तीन सदस्यों को राज्य हज समिति में इमरान खान पार्षद सदर वार्ड नगर निगम जगदलपुर,अफरोज अंजुम रायपुर और मोहम्मद इमरान पार्षद पालिका परिषद अकलतरा शामिल है। अफरोज इस समय रायपुर नगर निगम में एल्डरमैन भी है। सामाजिक क्षेत्र से अब्दुल रज्जाक खान मौदहापारा रायपुर को सदस्य नामांकित किया गया है। इन सदस्यों का कार्यकाल राजपत्र में प्रकाशन तिथि से तीन वर्ष होगा।