4 laborers killed, 3 in critical condition, major accident due to lightning
आंध्रप्रदेश। आकाशीय बिजली गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई है. साथ ही तीन अन्य घायल हो गए हैं. मजदूर यूकेलिप्टस के एक खेत में काम कर रहे थे और कुछ खेत के पास बने एक तंबू में आराम कर रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ है. हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है. घायलों का सरकारी अस्पताल में लाज जारी है.
बता दें कि, आंध्रप्रदेश के एलुरु जिले में बिजली गिरने से 4 मजदूरो की मौत हो गई है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को एलुरु के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उन्हें इलाज के लिए विजयवाड़ा रेफर किया गया.
मृतकों की पहचान कोंडाबाबू (35), राजू (28), धर्मराजू (25) और वेणु (19) के रूप में हुई है. चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए एलुरु के एक अस्पताल ले जाया गया. वहीं घायल गणेश, अर्जुन और बुलैया का इलाज चल रहा था.
