Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : बागेश्वर धाम से कई लोग लापता, पुलिस को भी नहीं मिल रहा सुराग, 4 महीने में 21 गायब, देखें PHOTOS

BREAKING: Many people missing from Bageshwar Dham, even police is not getting clue, 21 missing in 4 months, see PHOTOS

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम की चर्चाएं पूरे देश में हैं. देश-दुनिया के लोग अपनी अर्जी लगाने के लिए बागेश्वर धाम में रोजाना पहुंच रहे हैं. यहां सप्ताह के मंगलवार और शनिवार को भक्तों की अधिक भीड़ उमड़ती है. यहां तक कि इन दो दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि ईश्वर से कुछ मांगने की इच्छा लेकर आने वाले कई लोग धाम में अपनों को भी खोते जा रहे हैं. यानी कि बागेश्वर धाम से अब तक कई लोग गायब हो चुके हैं और उनका सुराग पुलिस भी लगाने में सक्षम नहीं है.

बागेश्वर धाम से गायब होने वाले लोगों में कई तो मानसिक बीमार हैं और कई ऐसे हैं जो भीड़भाड़ ज्यादा होने की वजह से अपने परिवारवालों से बिछड़ गए हैं. जिनका भी कोई पता नहीं लग पाया है. अपने बिछड़े और गुमशुदा लोगों की तलाश में देश के दूसरे राज्यों के रहने वाले तमाम लोग थानों और धाम के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

9 लोगों का लगा पता –

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एक जनवरी 2023 से अब तक बागेश्वर धाम से 21 लोग गायब हुए हैं. इनमें से 9 लोगों का तो पता चल चुका है, मगर 12 लोग अभी भी गुमशुदा बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है. ये भी पढ़ें:- कथा संपन्न होने के बाद यजमान की पत्नी को भगा ले गया कथावाचक धीरेंद्र का शिष्य

12 लोगों की अब भी तलाश –

छतरपुर जिले के पुलिस के कप्तान अमित सांघी का कहना है कि गायब हुए अन्य 12 लोगों तक भी पुलिस पहुंचने का लगातार प्रयास कर रही है. परिजनों की तरफ से शिकायत मिलने के बाद से लगातार पुलिस गुमशुदा लोगों की तलाश में जुटी है.

कहां है बागेश्वर धाम? –

बागेश्वर धाम मंदिर मध्य प्रदेश राज्य के छत्तरपुर जिले में मौजूद है. जिले के गंज नामक कस्बे से करीब 35 किमी दूर गढ़ा गांव पड़ता है और उसी गांव में हनुमान जी महाराज का एक मंदिर है. यही मंदिर प्रांगण बागेश्वर धाम और हनुमान जी बागेश्वर धाम सरकार के नाम से प्रसिद्ध हैं.

बागेश्वर धाम सरकार के मुख्य पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं, जो बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के नाम से विख्यात हैं. शास्त्री देशभर में धार्मिक कथाओं का वाचन करते हैं. साथ ही यह कथावाचक लगातार अपने चर्चित बयानों और कथाओं के दौरान लगने वाले दिव्य दरबार को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.

 

 

 

 

Share This: