BREAKING : पत्रकार की दर्दनाक मौत, ISRO पूर्व वैज्ञानिक का इंटरव्यू लेने जा रहे थे साथी के साथ ..

BREAKING: Journalist’s painful death, ISRO was going to interview former scientist with fellow ..
चेन्नई। तमिलनाडु के एक टेलीविजन पत्रकार की गुरुवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान एक स्थानीय टेलीविजन चैनल के पत्रकार शंकर (32) के रूप में हुई है। शंकर बुधवार को चंद्रयान-3 मिशन पर इसरो के पूर्व वैज्ञानिक का इंटरव्यू लेने के बाद तिरुवनंतपुरम से लौट रहे थे। शंकर के साथ एक रिपोर्टर और दो अन्य कैमरापर्सन भी थे।
शंकर कार चला रहे थे। जब कार तिरुनेलवेली जिले के नंगुनेरी पहुंची, तो उन्होंने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में शंकर की मौके पर मौत हो गई। जबकि, हादसे में अन्य तीन नागराजन, वल्लीनायगम और नारायणन घायल हो गए। तीनों को मामूली चोटें आईं हैं। घायलों को तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। तिरुनेलवेली के जिला कलेक्टर केपी कार्तिकेयन अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। शंकर के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।