Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : INDIA की सरकार आएगी तो MSP की गारंटी, राहुल गांधी का किसानों के प्रदर्शन के बीच बड़ा ऐलान

BREAKING: If Indian government comes, MSP will be guaranteed, Rahul Gandhi’s big announcement amid farmers’ protest

अंबिकापुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय इस वक्त अंबिकापुर में है। इस दौरान राहुल गांधी ने किसानों के प्रदर्शन के बीच कहा ऐलान किया है। राहुल गांधी ने संबोधन में कहा, कि किसानों को जो मिलना चाहिए वो नहीं मिल रहा है। अगर INDIA की सरकार आएगी तो MSP की गारंटी है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, कि किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है। यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।

राहुल गांधी ने आगे कहा, कि मणिपुर को बीजेपी ने जला दिया। हम आदिवासी क्षेत्रों में जाकर उनसे बात कर रहें हैं। चायना का प्रोडक्ट भारत मे बेचा जा रहा है। देश में महंगाई बढ़ती जा रही है। भारत जोड़ो यात्रा में हर प्रदेश के लाखों लोग आए हैं। हमें नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। हमारी कोशिश होती है हम हिंसा ना फैलायें। BJP के कार्यकर्ता नफरत फैला रहें है।

Share This: