BREAKING : हिंडनबर्ग का नया धमाका ! इस कंपनी के शेयर में भारी गिरावट ..
BREAKING : Hindenburg’s new explosion! The stock of this company fell drastically.
अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने इसी साल 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के खिलाफ खुलासा किया था. जिसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी, हिंडनबर्ग के खुलासे से अब तक अडानी ग्रुप उबर नहीं पाया है. अडानी ग्रुप पर खुलासे के ठीक 2 महीने बाद अब हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसका संकेत हिंडनबर्ग ने गुरुवार सुबह ट्वीट करके दिया था.
दरअसल, अब अमेरिकी शार्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने टेक्नोलॉजी फर्म ब्लॉक इंक पर निशाना साधा है, और कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो जैक डॉर्सी की अगुवाई वाली कंपनी ब्लॉक इंक ने फर्जी तरीके से अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाई. वहीं, अपनी ग्राहक अधिग्रहण लागत को कम कर दिया.
हिंडनबर्ग का नया धमाका ! –
इस खबर के बाद ब्लॉक इंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के शेयर 20% तक टूट गए. हालांकि पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर 57 फीसदी तक टूट चुके हैं.
हिंडनबर्ग की वेबसाइट पर प्रकाशित खुलासे में कहा गया है कि ब्लॉक के खिलाफ लंबी जांच चली है. पिछले दो साल की जांच से निष्कर्ष निकलता है कि कंपनी ने व्यवस्थित रूप से डेमोग्राफिक्स का लाभ उठाया है, जो गलत है. रिपोर्ट की मानें तो ब्लॉक ने निवेशकों को गुमराह किया और तथ्यों के साथ खिलवाड़ किया है. इसके साथ ही कंपनी के कैश ऐप के प्रोग्राम में भी कई कमियां निकाली गई हैं.
बता दें, सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डोर्सी ने Block Inc की स्थापना 2009 में की थी. यह कंपनी टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है. ब्लॉक इंक को पहले स्क्वायर के नाम से जाना जाता था. कंपनी का मार्केट कैप करीब 44 बिलियन डॉलर का है.
बता दें, अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग का नाम साल 2023 की शुरुआत से ही सुर्खियों में है. बीते 24 जनवरी को अडानी ग्रुप को लेकर इस फर्म ने जो रिपोर्ट पब्लिश की, उसने गौतम अडानी के साम्राज्य को हिलाकर रख दिया. इसका असर अभी भी देखा जा रहा है, इसकी वजह से दुनिया के टॉप-10 अमीरों में शामिल रहे अडानी की संपत्ति 60 फीसदी डूब गई.
अब तक 17 कंपनियों पर किए खुलासे –
नाथन एंडरसन के नेतृत्व वाली शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने साल 2017 के बाद से अब तक दुनिया की करीब 17 कंपनियों में कथित गड़बड़ी को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की हैं. Adani Group पर निशाना लगाने से पहले साल 2022 में इसने ट्विटर इंक को लेकर भी एक रिपोर्ट जारी की थी.
हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर पब्लिश की गई अपनी रिपोर्ट में स्टॉक मैनुपुलेशन से लेकर कर्ज तक को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए थे. हालांकि, अडानी ग्रुप की ओर से इसे खारिज किया गया था, लेकिन रिपोर्ट ने निवेशकों के सेंटिमेंट पर क्या असर डाला वो सभी के सामने हैं. महज दो महीने में ही गौतम अडानी ने अपनी संपत्ति का 60 फीसदी हिस्सा गवां दिया.
इन दिग्गज कंपनियों पर जारी हो चुकी रिपोर्ट –
हिंडनबर्ग ने इससे पहले जिन कंपनियों को लेकर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पब्लिश की है, उनमें ज्यादातर अमेरिकी फर्में शामिल हैं. शॉर्ट सेलर फर्म ने जिन बड़ी कंपनियों के खिलाफ खुलासे कर उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया है, उनमें Nikola, SCWORX , Genius Brand, Ideanomic , Wins Finance, Genius Brands, SC Wrox, HF Food, Bloom Energy, Aphria, Riot Blockchain, Opko Health, Persing Gold, RD Legal, Twitter Inc जैसी कंपनियां शामिल हैं.