Trending Nowबिजनेसशहर एवं राज्य

BREAKING : हिंडनबर्ग ने बनाया नए धमाके का प्लान, रिपोर्ट में अडानी की नहीं इस कारोबारी की बजेगी बैंड

BREAKING: Hindenburg made a plan for a new blast, in the report, this businessman will not play Adani’s band

डेस्क। अडानी ग्रुप पर सनसनीखेज खुलासे के बाद शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने एक और नई रिपोर्ट लाने का संकेत दिया है। हिंडनबर्ग के मुताबिक वह जल्द ही एक और रिपोर्ट लाने वाला है, जिसमें बड़ा खुलासा किया जाएगा। इससे पहले हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर खुलासा किया था, जिसमें उसने अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर औंधे मुंह गिर पड़े। शेयरों में लगातार गिरावट के बाद विश्व के नंबर 3 अमीर कारोबारी गौतम अडानी 35 नंबर पर पहुंच गए। रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी की संपत्ति 150 अरब डाॅलर से 53 अरब डाॅलर तक आ गई थी। अडानी ग्रुप को 120 अरब डाॅलर का नुकसान उठाना पड़ा था।

क्या है नया संकेत –

हिंडनबर्ग द्वारा बड़े खुलासे का संकेत देने के बाद पूरे विश्व भर के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। इसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग इसे अमेरिकी बैंकों से जोड़ कर देख रहे हैं।

अडानी से पहले कई कंपनियों पर रिपोर्ट की –

आपको बता दें हिंडनबर्ग रिसर्च अडानी ग्रुप के पहले अमेरिका की कई कंपनियों पर रिपोर्ट तैयार कर चुका है। हिंडनबर्ग ने सितंबर 2020 के दौरान इलेक्ट्रिक ट्रकों के निर्माता निकोला कॉर्प पर एक रिपोर्ट तैयार की थी। जिसके बाद इस कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: