Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : नहीं रहे हाईकोर्ट के जज, पहली बार हिंदी में की थी सुनवाई ..

BREAKING: High Court judge is no more, hearing was conducted in Hindi for the first time..

झारखंड हाईकोर्ट के जज कैलाश प्रसाद देव का 22 सितबंर, 2023 दिन शुक्रवार को निधन हो गया है. कैलाश प्रसाद देव के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज है. उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में पहली बार किसी केस की सुनवाई हिंदी में थी. इतना ही नहीं फैसला भी हिंदी में दिया था और अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया था. आइए इस ऑर्टिकल में कैलाश प्रसाद देव के बारे में सबकुछ जानते हैं.

देवघर जिले रहने वाले थे कैलाश देव प्रसाद –

जस्टिस कैलाश प्रसाद देव मूल रूप से झारखंड के देवघर जिले के करनीबाग मोहल्ले के रहने वाले थे. कैलाश प्रसाद देव का जन्म 1 अगस्त 1967 में हुआ था. दिल्ली में लॉ की डिग्री लेने के बाद कैलाश प्रसाद देव ने 1996 में देवघर सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस प्रांरभ की.

सीबीआई के अधिवक्ता रह चुके थे कैलाश देव –

कैलाश प्रसाद देव इसके बाद पटना हाईकोर्ट चले गए. झारखंड हाईकोर्ट बनने के बाद कैलाश प्रसाद देव रांची आ गए. कैलाश प्रसाद देव सरकार के कई विभागों और सीबीआई के अधिवक्ता रह चुके थे. जस्टिस देव को कई उल्लेखनीय फैसलों के लिए जाना जाता रहा है.

हिंदी में केस की सुनवाई –

पिछले साल जस्टिस कैलाश प्रसाद देव ने झारखंड हाईकोर्ट में पहली बार एक केस की सुनवाई हिंदी में की थी और फैसला भी हिंदी में सुनाया था. इस तरह का सराहनीय काम करके कैलाश प्रसाद देव ने इतिहास रच दिया था.

 

 

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: