Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : अनिल अग्रवाल की वेदांता पर भारी जुर्माना, कंपनी पर क्या होगा असर ?

BREAKING: Heavy fine on Anil Aggarwal’s Vedanta, what will be the impact on the company?

नई दिल्ली। अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड पर कस्टम अथॉरिटी ने भारी जुर्माना लगाया है। कंपनी पर 92.04 करोड़ रुपये का जुर्माना और 10 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। साथ ही कंपनी को कस्टम ड्यूटी और उस पर लगने वाला ब्याज का भुगतान भी करना होगा।

वेदांता लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि कस्टम अथॉरिटी का यह आदेश मंगलवार को प्राप्त हुआ था। कंपनी ने कहा है कि उसे उम्मीद नहीं है कि इस आदेश का कंपनी पर कोई वित्तीय प्रभाव पड़ेगा और मामले में आगे की कार्रवाई का फैसला उचित समय पर किया जाएगा।

वेदांता लिमिटेड, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की सहायक कंपनी है, जो दुनिया की अग्रणी महत्वपूर्ण खनिज, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक है। कंपनी का तेल और गैस, जस्ता, सीसा, चांदी, तांबा, लौह अयस्क, स्टील, निकल, एल्यूमीनियम, बिजली और ग्लास सब्सट्रेट में महत्वपूर्ण संचालन करती है।

birthday
Share This: