Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : हेड कांस्टेबल ने पीसीआर वैन के अंदर खुदको मारी गोली

BREAKING : Head constable shoots himself inside PCR van

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने शनिवार सुबह सिविल लाइंस इलाके में चंदगी राम अखाड़ा के पास एक पीसीआर वैन के अंदर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजकर 25 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाइंस थाने के पीसीआर वैन प्रभारी हेड कांस्टेबल इमरान मोहम्मद ने अपने सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली है। कलसी ने बताया कि इमरान को फौरन बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कलसी के मुताबिक, इमरान ने चंदगी राम अखाड़ा के पास बेला रोड पर उस समय खुद को गोली मार ली, जब पीसीआर चालक और उसके सहयोगी कांस्टेबल अतुल भाटी शौचालय गए थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए जिला अपराध टीम को बुलाया गया है।

birthday
Share This: