Home Trending Now BREAKING : पूर्व एनबीए कमिश्नर डेविड स्टर्न का 77 साल की आयु...

BREAKING : पूर्व एनबीए कमिश्नर डेविड स्टर्न का 77 साल की आयु में निधन….

0

न्यूयार्क | नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के पूर्व कमिश्नर डेविड स्टर्न का 77 साल की आयु में निधन हो गया। तीन सप्ताह पहले स्टर्न को ब्रेन हेमोरेज हुआ था और इसी कारण उनकी मौत हुई। स्टर्न एनबीए के मानद कमिश्नर थे और दशकों तक इस खेल से सक्रिय रूप से जुड़े रहे थे।एमबीए के मौजूदा कमिश्नर एडम सिल्वर ने स्टर्न के निधन पर दुख व्यक्त किया है। सिल्व ने स्टर्न को एक महान प्रशासक और अच्छा दोस्त करार दिया।मिलर ने कहा कि स्टर्न ने उस समय एनबीए कमिश्नर का पद सम्भाला था, जब यह खेल कई तरह की परेशानियों से गुजर रहा था। मिलर के मुताबिक स्टन के फैसलों से एनबीए से जुड़ा हर व्यक्ति लाभान्वित हुआ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version